Tuesday, May 30, 2023
Google search engine
HomeInvestment Tipsइस दिवाली कीजिये अपना निवेश ? जानिए निवेश करने के...

इस दिवाली कीजिये अपना निवेश ? जानिए निवेश करने के बेहतरीन विकल्प

दिवाली कीजिये अपना निवेश : दिवाली का त्योहार प्रकाश, समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है. इस अवसर पर लोग हर अच्छे काम का शुभारंभ करना पसंद करते हैं, साथ ही निवेश भी करना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग दिवाली और धनतेरस पर सोना, प्रॉपर्टी और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करते हैं. अगर आप भी ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो इन्वेस्टमेंट के कुछ ऐसे ऑप्शन हैं जो भविष्य में बेहतर रिटर्न देंगे.

निवेश के इन विकल्पों में गोल्ड-सिल्वर, इक्विटी मार्केट, डेट फंड और एफडी शामिल है. हालांकि, सोने-चांदी में निवेश लोग पहले से करते आए हैं लेकिन अब इनमें निवेश का तरीका बदल गया है, क्योंकि अब इन कीमती धातुओं को खरीदे बिना भी इनमें ईटीएफ के जरिए इन्वेस्ट किया जा सकता है.

सोने-चांदी में निवेश का नया तरीका

दिवाली के दौरान अक्सर लोग सोना और चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं. बढ़ती महंगाई और कच्चे तेल की कीमतों में जारी अस्थिरता के बीच लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. हालांकि, सोने में निवेश करने के लिए सही साधन चुनना महत्वपूर्ण है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोने में निवेश करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

इक्विटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट

इक्विटी मार्किट मे निवेश कर के आप भी पा सकते है डबल रिटर्न  देखा जाये तो इक्विटी मार्किट एक अच्छा विकल्प है लेकिन यह पर थोड़ा जोखिम भी होता है अगर आप लम्बी अवधि  के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो  आप को अच्छा रिटर्न मिल जायेगा  | पिछले कुछ महीनों से कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण इक्विटी मार्केट में काफी उठापटक देखी गई है. हालांकि, दुनिया के अन्य शेयर बाजारों की तुलना में भारत के बाजार कम गिरे हैं.इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद यह 6.8% की दर से बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में लंबी अवधि के निवेश के नजरिये से इक्विटी बाजार जबरदस्त रिटर्न दे सकता है. पिछले 10 वर्षों के दौरान भारतीय शेयर बाजार ने लगभग 12% का वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि गोल्ड में मिलने वाला औसत वार्षिक रिटर्न लगभग 5 फीसदी है.

 

डेट म्यूचुअल फंड

डेट फंड आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के जोखिम और रिटर्न के बीच सही संतुलन प्रदान कर सकते हैं. अगर आप एक निश्चित अवधि के लिए स्थिर रिटर्न के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो डेट फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके अलावा, यदि आप रिटायरमेंट के करीब हैं, तो आप कम जोखिम वाले विकल्प के लिए डेट फंड चुन सकते हैं.अगर आपको दिवाली के दौरान बोनस के तौर पर एकमुश्त राशि मिली है और यह सुनिश्चित नहीं है कि पैसा कहां निवेश करना है, तो डेट फंड आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

 

जोखिम रहित फिक्स्ड डिपॉजिट मे निवेश

यदि आप जोखिम रहित निवेश करना चाहते हैं तो तय रिटर्न अर्जित करने के लिए बैंक FD में निवेश कर सकते हैं. त्योहार के दौरान कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. बड़े बैंकों की तुलना में थोड़ी अतिरिक्त ब्याज दर अर्जित करने के लिए आप छोटे बैंकों में एफडी पर मिलने वाले ब्याज का पता लगा सकते है|

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments