आज भारतीय शेयर मार्किट में बीकाजी फूड्स और ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड दो कम्पनिया के आईपीओ ओपन हो रहे है | एक का 25 रूपए और दूसरा का 75 रूपए बढ़त के साथ ओपन होने की सम्भावना है |
आज भारतीय बाजार में दो कंपनियों के आईपीओ खुल रहे है एक तरफ है बीकाजी फूड्स और दूसरी तरफ है ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड दोनों कम्पनिया की बात करे तो दर्शक इनकी GMP को देखकर ही खुश हो गए है |

बीकाजी फूड्स –
बीकाजी फूड्स एक फँसज कंपनी है ये स्नेक्स बनाने वाली भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है | इनका व्यापर विदेशी धरती पर भी है
बीकाजी फूड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 285 से 300 रुपये रखा गया है और इसके एक लोट में 50शेयर है GMP मार्किट PRICE 75 रुपये चल रही है
निवेशक इस COMPANI में आज से लेकर आने वाली 7 नवम्बर तक सब्सक्रिप्शन कर सकते है बीकाजी कंपनी आईपीओ के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी
ग्लोबल हेल्थ –
भारत में मेदांता हॉस्पिटल चलाने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड कंपनी आज अपना आईपीओ लेकर भारतीय बाजार में आएगी
आज खुलेगा ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ
इसकी प्राइस बैंड 319 से 336 रुपये है इसका 44 शेयर का एक लोट है इसका सब्सक्रिप्शन 7 नवम्बर तक खुला रहेगा इसकी गम्प 25 रुपये पर ट्रेड कर रही है