Tuesday, May 30, 2023
Google search engine
HomeMarketsभारतीय शेयर बाज़ार : कल होगी मुहर्त ट्रेंडिंग | जानिए मुहूर्त...

भारतीय शेयर बाज़ार : कल होगी मुहर्त ट्रेंडिंग | जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होता क्या कल के दिन निवेश करना चाहिए।

Muhurat Trading: 

भारतीय शेयर बाज़ार : कल होगी मुहर्त ट्रेंडिंग | जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होता
क्या कल के दिन निवेश करना चाहिए।

सोमवार को भारतीय बाजारों में  NSE और  BSE में होगा एक घंटे का कारोबर : सोमवार को दिवाली का पर्व है इस दिन भारतीय बाजारों में एक घंटे के लिए मुहर्त ट्रेडिंग होगी | मुहरत ट्रेडिंग में भारतीय बाजार एक घंटे के लिए शाम को खुलेंगे जिसमे निवेशक लम्बी अवधि के लिए खरीदी करेंगे ऐसी मान्यता है कि दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश करने से समृद्धि आती है और पूरे साल इन्वेस्टर्स पर धन बरसता है.

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होता –

दिवाली का उत्सव शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर निवेश करना शुभ होता है और माना जाता है कि इससे घर और व्यापार में भी समृद्धि बढ़ती है। इस कारण दिवाली पर छुट्टी के कारण पूरे दिन बंद रहता है लेकिन शाम हो पूजन के समय शेयरों की खरीद और बिक्री करने के लिए शेयर बाजार को करीब एक घंटे के लिए खोला जाता है। इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।

पहले से चली आ रही इस परंपरा को जारी रखते हुए इस बार दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को भी मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन रखा गया है, जिसमें आप शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।

दिवाली का पर्व हिंदू नव वर्ष कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है. पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता ..ऐसे में शेयर बाजार इन्वेस्टर्स (Share Bazar Investors) भी इस दिन को निवेश की शुरुआत करने के लिए बेहद खास मानते हैं और एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग में जमकर दांव लगाते हैं. निवेशकों का मानना है कि इस दिन इन्वेस्टमेंट करके पूरी साल फायदा होता है.

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के दिन देश के दोनों बड़े एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:15 से 7:15 बजे तक का रखा गया है। इस दिन ब्लॉक डील सेशन को शाम 5:45 बजे से 6:00 बजे तक, प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन को शाम 6:00 बजे से 6:08 बजे तक, नॉर्मल मार्केट शाम 6:15 से 7:15 बजे तक, कॉल ऑशन सेशन 6:20 से 7:05 बजे तक और क्लोजिंग सेशन 7:25 से 7:35 बजे तक रहेगा।

क्या कल के दिन निवेश करना चाहिए

जी बिलकुल कल के दिन फंडामेंटल मजबूत स्टॉक और सही वैल्यूएशन वाले स्टॉक में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए
निवेश करने से पहले स्टॉक की पूरी जानकारी ले लेवे और पता करे कंपनी किस सेक्टर में काम करती है

 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments